दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में एल्डरमैनों को पहली बार प्रश्न पूछने का मिला मौका

by sadmin

5 अगस्त को बैठक, पार्षदों व एल्डरमैनों ने पूछे कुल 64 प्रश्न -सभापति राजेश

दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की बैठक 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर के सभागार में आयोजित की गई है। कांग्रेस के सत्ता वाली नए परिषद की यह दूसरी सामान्य सभा की बैठक है। बैठक में 9 एजेेंडे लाए गए है, वहीं पार्षदों व एल्डरमैनों द्वारा कुल मिलाकर 64 प्रश्न लगाए गए है। प्रश्नों का जवाब एमआईसी के विभागीय प्रभारियों द्वारा दिया जाएगा। यह प्रश्नकाल 1 घंटे का रहेगा। लॉटरी ड्रा से निकले प्रश्नों को ही प्रश्नकाल में शामिल किया जाएगा। सामान्य सभा की बैठक में एल्डरमैनों के लिए पहली बार प्रश्न लगाने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था नगर निगम के अधिनियम 9 के उपधारा 1 के तहत बनाई गई है। जिसके तहत एल्डरमैन सदन में प्रश्न पूछ सकते है, लेकिन मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इस व्यवस्था को लेकर उत्साह दिखाते हुए एल्डरमैनों द्वारा भी प्रश्न लगाए गए है। यह व्यवस्था क्रियान्वयन करने वाला दुर्ग नगर निगम छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहला निगम बन गया है। 8 महीने बाद हो रहें सामान्य सभा की दूसरी बैठक को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यह बातें दुर्ग नगर पालिक निगम के सभापति राजेश यादव ने शनिवार को अपने कक्ष में मीडिया से चर्चा में कही। सभापति राजेश यादव ने सामान्य सभा बैठक की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि यह बैठक दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी। बैठक में सर्वप्रथम नवंबर माह 2020 में हुए बजट बैठक की कार्यवृत्त की पुष्टि की जाएगी। पुष्टि उपरांत उसे स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा। तत्पश्चात प्रश्नकाल में आए पार्षदों व एल्डरमैनों के प्रश्नों का संबंधित एमआईसी प्रभारी जवाब देंगे। प्रश्नकाल उपरांत एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। सभापति राजेश यादव ने कहा कि एजेंडों पर चर्चा के दौरान विवाद की स्थिति न बने, इसलिए सत्तापक्ष व विपक्ष को बराबर अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा।

Related Articles