पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जितनी राशि खर्च कर अपनी चेहरा चमकाए है उतनी में ही बन सकता था एक मेडिकल कालेज
दक्षिणापथ, दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उपाध्यक्ष विशाल देशमुख ने कहा कि स्व. चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कालेज दुर्ग के छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिग्रहण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने छत्तीसगढ़, विशेषकर दुर्ग संभाग को मेडिकल कालेज की सौगात दिए हैं। जिससे आम जनता को तत्काल सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता इस मेडिकल कालेज के अधिग्रहण का विरोध कर रहे है, क्या इन नेताओं को स्वास्थ सुविधा की आवश्यकता नहीं होगी? जबकि स्व.चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति मेडिकल कालेज का अधिग्रहण निर्माण लागत से लगभग 500 करोड़ के आधे कीमत पर हो रही है एवं 5-6 साल समय की बचत का लाभ अलग है। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष प्रदेश को 150 डॉक्टर मिलेगे जिससे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।
श्री देशमुख ने विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा कालेज के अधिग्रहण का विरोध समझ से परे हैं। जिन्होंने अपने कार्यकाल में आम जनता की मांगों की अनसुनी कर दुर्ग में शासकीय मेडिकल कालेज की सुविधा से वंचित रखा। डा. रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले अपने चेहरा चमकाने के लिए 190 करोड़ का विज्ञापन जारी किया जिसका भुगतान 125 करोड़ रूपये आज भी लंबित है। इस 190 करोड़ रूपये से चाहते तो मेडिकल कालेज का प्रारंभिक निर्माण हो सकता था। उसी प्रकार उनके द्वारा गैर जरूरी 2800 करोड़ रूपये का मोबाईल खरीद कर बटवाया गया अगर वे चाहते तो इस राशि का उपयोग स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार के लिए करते हुए प्रदेश में 6 से 7 मेडिकल कालेज का निर्माण कर सकते थे। श्री देशमुख ने स्व. चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कालेज का छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिग्रहण के निर्णय का स्वागत किया हैं।
66