दक्षिणापथ, रिसाली। रिसाली नगर पालिक निगम में हस्तांतरण के तहत भिलाई निगम से आए अधिकारी-कर्मचारी को जिम्मेदारी दी गई। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बुधवार को कार्य विभाजन सूची जारी किया। शासन के आदेश के तहत बुधवार तक 22 में से 21 कर्मचारियों ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर चुके है। सूची में 5 भृत्य भी शामिल है। जिनका कार्य विभाजन किया गया।
नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने रिसाली नगर पालिक निगम में व्यवस्था के तहत सहायक अधीक्षक महेश टंडन को विभागीय पेंशन, जीपीएफ, सीपीएफ एवं स्थापना विभाग के कार्यों की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह स्वच्छता पर्यवेक्षक कमलेश साहू को स्थापना विभाग के समस्त लिपिकीय कार्य, राजस्व निरीक्षक संजय वर्मा को प्रभारी राजस्व अधिकारी के साथ अटैच किया है। वे विभाग से संबंधित समस्त कार्य का संपादन करेंगे। राजस्व उपनिरीक्षक मंगल प्रसाद कुर्रे राजस्व विभाग में लिपिकीय कार्य देखेंगे। सहायक राजस्व अधिकारी किशोर रामटेके राजस्व एवं संपत्तिकर, विवेक रंगनाथ राजस्व एवं संपत्तिकर, लेखापाल किरण वर्मा अंकेक्षण, अनुदान, उपयोगिता प्रमाण पत्र, आय व्यय, वेतन भुगतान एवं लेखा से संबंधित शासनमद के समस्त कार्य करेंगे। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पवन कुमार मिश्रा स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्य, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर, गोधन न्याय योजना, एमएमयू, वैक्सीनेशन कोविड-19, मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी का सहयोग, स्वच्छता पर्यवेक्षक विनय शर्मा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक अधिकारी के समस्त कार्यों में सहयोग करेंगे।
खिलेश दास को स्वास्थ्य विभाग का लिपिकीय कार्य एवं गोधन न्याय योजना एमएमयू, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर, मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के समस्त लिपिकीय कार्य, सहायक गे्रड दो आसित कुमार देव को लोककर्म विभाग का प्रभारी लिपिक बनाया गया है। सहायक गे्रड 3 अखिलेश कुमार वर्मा लोककर्म विभाग व विधि अधिकारी का सहायोग करेंगे। स्वच्छता पर्यवेक्षक चंद्रपाल हरमुख को स्टेनों कार्य, सूचना अधिकार प्रथम अपीलीय अधिकारी का लिपिकीय कार्य, जनगणना एवं निर्वाचन कार्य में सहयोग तथा सभी प्रकार की नस्तियां परीक्षण उपरांत नोडल अधिकारी के माध्यम से आयुक्त महोदय के सामने प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई है। समयपाल कार्य सहायक ग्रेड 2 नलनीश मिश्रा को पीएमएवाय अमृत मिशन, पाइप लाइन विस्तार जलशोधन संयंत्र 66 एमएलडी एवं 77 एमएलडी अधिकारियों के कार्यों में सहयोग करेंगे। सहायक गे्रड 3 संतोष तिवारी मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, डुंडेरा, जोरातराई, पुरेना वार्डों के खाद्य पेंशन, राशन कार्ड एवं शासन के अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदनों का संकलन एवं स्वयं के प्रभार वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करने की जिम्मेदारी दी है। सहायक राजस्व निरीक्षक टिकेन्द्र वर्मा मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय डुंडेरा, जोरातराई, पुरैना वार्डों के खाद्य, पेंशन, राशन कार्ड एवं शासन के अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदनों का संकलन एवं स्वयं के प्रभार वाले आवेदनों का निराकरण करेंगे।
इसी तरह सहायक ग्रेड तीन राजेश गजेन्द्र को सूचना का अधिकार, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, निदान 100 का फिल्ड एवं क्षेत्रीय कार्य और राजस्व उप निरीक्षक अश्वनी देशमुख को समाजिक सुरखा पेंशन से संबंधित समस्त कार्य एवं महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी है।
भृत्य इस विभाग में करेंगे कार्य
देवेश कुमार निषाद स्थापना विभाग, मुकेश कुमार राजस्व विभाग में, अल्ताफ मोहम्मद स्टेनो कक्ष में डाक रनर व भागवत प्रसाद भवन शाखा में सेवाए देंगे।
69