दक्षिणापथ,पत्थलगांव। मामला इस प्रकार हैं की घटना दिनांक 4 .12 .2020 को पीड़िता ने थाना कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीब 8:30 बजे अपने बच्चों के साथ घर के बरामदे में खड़ी थी तभी पीछे से आकर आरोपी माखन कौशिक उर्फ अजय कौशिक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर गलत हरकत किया कि उसके द्वारा विरोध करने पर भी माखन कौशिक उसे नहीं छोड़ा तब वह चिल्लाने लगी तो महिला का पति राजकुमार लकडाआया और बोला कि मेरी पत्नी को ऐसे गलत तरीके से क्यों पकड़ कर रखे हो इसी बात को लेकर माखन कौशिक पीड़िता एवं पीड़िता के पति आपस में मारपीट भी हुआ जिसकी सूचना पीड़िता ने थाने में आकर किया जिस पर अपराध क्रमांक 263/20धारा 456 354 323 भादवी कायम किया गया इसके बाद से आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा महिला संबंधी मामलों में तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर थाना पत्थलगांव से एसआई राजेश यादव ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी माखन कौशिक को उसके ग्राम से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
56
previous post