35
दक्षिणापथ,पत्थलगांव। मामला इस प्रकार है कि पीड़िता ने थाना का रिपोर्ट किया की आरोपी सुनील लकड़ा पिता राधे राम लखन उम्र 29 वर्ष निवासी भेड़ी मुड़ा लैलूंगा से पहले से परिचय होना और परिचय का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे चंदा गढ़ ले जाकर जंगल में उसके साथ जबरन बलात्कार किया था । पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत थाना पत्थलगांव में करने पर अपराध क्रमांक 111/ 21 धारा376 भा द वि कायम किया गया था। घटना के बाद से आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा महिला संबंधी मामलों में रोहित कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल एएसआई राजेश यादव द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी सुनील लकड़ा को उसके घर से रात्रि में गिरफ्तार किया गया न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है