गौ हत्या बंद नहीं हुआ तो अंजाम बुरा होगा – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

by sadmin

दक्षिणापथ, पत्थलगांव। भीतघरा बगीचा में गौ मांस के साथ तीन लोगों का पुनः पकड़ा जाना अति गंभीर मामला है पूर्व में भी लगातार गौ हत्या से हिंदू समाज आहत है इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया है। प्रशासन इसकी गंभीरता नहीं समझ रही है।पूरा हिंदू समाज उद्वेलित है अगर गौ हत्या नहीं रुकी तो कब कोई बड़ी घटना घट जाए कहा नहीं जा सकता। जशपुर क्षेत्र में गौ तस्करी एवम गौ हत्या के मामले में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी हो रही है।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि यह षड्यंत्रकारी शक्तियों कि सोची समझी चाल है वे पहले नशा की आदत डालकर भोले भाले हिंदुओ को धोखे से गौ मांस खिला देते हैं फिर उन्हें समाज से बहिस्कृत करवाकर धर्मांतरित करवाते हैं। उन्हें मालूम है कि हिंदू समाज गौ मांस भक्षण करने वालों को बर्दास्त नहीं करता है।इसी का फायदा अनैतिक रूप से उठाया जाता है।
अगर प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेती तो सामाजिक टकराव अवश्यंभावी है जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन पर होगी।

    

Related Articles