थाना मोहन नगर क्षेत्र का है गुण्डा बदमाश है
संजय बिहारी के खिलाफ पूर्व में लगभग 15 से अधिक अपराधिक मामले तथा 20 प्रतिबंधक कार्यवाही दर्ज , मोहन नगर थाना के अपराध क्रमांक 91/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का था फरार आरोपी
दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के निर्देशन में लगातार दुर्ग जिले के गुंडा बदमाशों पर कार्यवाही की जा रही है। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी पदस्थापना के बाद से ही ऐसे सभी गुण्डा बदमाशों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही का अभियान आरंभ किया गया है। इसी क्रम में थाना मोहन नगर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश संजय बिहारी जो कि थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 91 / 2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का फरार आरोपी था।
उसे आज सुबह मुखबीर की सूचना पर सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के फोर सीजन हॉटल दीपक नगर से गिरफ्तार किया गया है। संजय बिहारी के खिलाफ थाना मोहन नगर एवं अन्य थाना क्षेत्र में 15 से अधिक अपराध दर्ज है वर्तमान में उसके द्वारा दीपक नगर स्थित हॉटल एवं बॉर का संचालन किया जा रहा था। आज की रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक बृजेश कुशवाहा, सउनि भीखम साहू, आरक्षक फारूख खान, जावेद खान, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन की विशेष भूमिका रही।