संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, सोशल डिस्टेंस का पालन करें -आयुक्त
आयुक्त ने बनाई टीम अधिकारियों को दिए निर्देश मास्क न पहनने वाले और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी जुर्माना की कार्रवाही अभियान शुरू करें
दुर्ग शहर के ही एक वार्ड डबरा पारा में एक ही परिवार के चार सदस्यों के कोरोना संक्रमण पाए जाने पर वहां पर माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है
दक्षिणापथ, दुर्ग। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेशानुसार कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर टीम बनाई गई। शहर में आज से बिना मास्क लगाए शहर में घूमने और दुकानदारों को बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कार्रवाही कर जुर्माना की जाएगी। इसके साथ ही वे मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर भी जुर्माने की कार्यवाही करेगी।
इस कड़ी में प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा एवं स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल,ईश्वर वर्मा,भुवंदास साहू,शशि कांत यादव व अन्य कर्मचारियों शहर में बिना मास्क पर कार्रवाही कार्रवाही करेगे और
सोशल डिस्टेंस का पालन भी करवाएगे,नगर पालिक निगम दुर्ग की यह कार्रवाई निरंतर जारी रखेंगे।