-प्रदेश के 21 जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे, 7 जिलों में 1.13 प्रतिशत से 2.33 प्रतिशत के बीच
-राजनांदगांव और बेमेतरा जिले में 14 जुलाई को एक भी पॉजिटिव केस नहीं
दक्षिणापथ, रायपुर। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। प्रदेश में संक्रमण की दर और गिरकर 0.65 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह इस साल का सबसे कम संक्रमण दर है। इस वर्ष जनवरी में संक्रमण की निम्नतम दर 1.55 प्रतिशत, फरवरी में 0.89 प्रतिशत, मार्च में 0.81 प्रतिशत, अप्रैल में 11.3 प्रतिशत, मई में 3.7 प्रतिशत तथा जून में 0.97 प्रतिशत रही है। प्रदेश में 14 जुलाई को 38 हजार 731 सैंपलों की जांच में 252 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। राजनांदगांव और बेमेतरा जिले में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 21 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है। शेष सात जिलों में यह दर 1.13 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 2.33 प्रतिशत तक है। राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4028 है।
55