2 दिन पूर्व ही चक्काजाम किया गया था, दूसरे ही दिन जारी हुई मजदूरी…
दक्षिणापथ, बेमेतरा, सरदा-लेंजवारा। धान संग्रहण केंद्र के मजदूरों को 5 महीने की मजदूरी का भुगतान के लिए सभापति जिला पंचायत राहुल टिकरिया के नेतृत्व में बेमेतरा बेरला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था । प्रदर्शन के बाद हरकत में आए प्रशासन ने 15 दिनों के भीतर मजदूरी भुगतान का लिखित आश्वासन दिया था प्रदर्शन के 2 दिनों बाद ही मजदूरों को मजदूरी भुगतान किया गया । उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 4 महीनों के वेतन में प्रति मजदूर लगभग 9 हजार 500 की अघोषित राशि कटौती की गई थी। जिससे धान संग्रहण केंद्र के मजदूरों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई थी। कलेक्टर, डीएमओ और अन्य अधिकारियों से भुगतान करने के लिए आग्रह करने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ हो रहा था। जिसका कारण धान संग्रहण केंद्र के मजदूरों का 5 माह से लंबित मजदूरी व कटौती की गई थी। मजदूरी भुगतान को तत्काल कराने जिपं सभापति राहुल योगराज टिकरिहा के साथ मिलकर मजदूरों ने चक्काजाम किया। जिसके फलस्वरूप मजदूरों के भुगतान लिए राशि एमडी कार्यालय से तत्काल जारी की गई। धान संग्रहण केंद्र के मजदूरों को 5 महीने की मजदूरी का भुगतान के लिए सभापति जिला पंचायत राहुल टिकरिया के नेतृत्व में बेमेतरा बेरला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था । प्रदर्शन के बाद हरकत में आए प्रशासन ने 15 दिनों के भीतर मजदूरी भुगतान का लिखित आश्वासन दिया था प्रदर्शन के 2 दिनों बाद ही मजदूरों को मजदूरी भुगतान किया गया । उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 4 महीनों के वेतन में प्रति मजदूर लगभग 9 हजार 500 की अघोषित राशि कटौती की गई थी। जिससे धान संग्रहण केंद्र के मजदूरों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई थी। कलेक्टर, डीएमओ और अन्य अधिकारियों से भुगतान करने के लिए आग्रह करने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ हो रहा था। जिसका कारण धान संग्रहण केंद्र के मजदूरों का 5 माह से लंबित मजदूरी व कटौती की गई थी। मजदूरी भुगतान को तत्काल कराने जिपं सभापति राहुल योगराज टिकरिहा के साथ मिलकर मजदूरों ने चक्काजाम किया। जिसके फलस्वरूप मजदूरों के भुगतान लिए राशि एमडी कार्यालय से तत्काल जारी की गई। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी एवं भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा ने कहा कि धान संग्रहण केंद्र के मजदूरों का मजदूरी भुगतान 5 माह लंबित था। जिसका भुगतान करवाने के मिलकर चक्काजाम किया और आज जानकारी मिला का मजदूरों का पैसा उनके खाते में आ गया है। धान संग्रहण केंद्र के साथियों ने मुझे फोन कर जानकारी दी और आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। पहले भी मजदूरी भुगतान को लेकर हमने चक्काजाम किया था तब जाके कही मजदूरों को उनका मजदूरी भुगतान हुआ था। मैं शासन प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि मजदूरों का भुगतान समय-समय पर करें। जिससे किसी को भी समस्या न हो। तत्काल मजदूरी जारी होने पर सभी मजदूरों में खुशी के माहौल है व राहुल टिकरिहा का किया आभार व्यक्त जिनमें दिलीप यादव, यशवंत साहू, दीनदयाल, यशवंत देवांगन, गुमान निर्मलकर, अश्वन कुमार, इमरान अली, दिनदयाल साहू, मुकेश चंदेल, कीर्ति साहू, नरेंद्र सिन्हा, गणपत सिन्हा, योगेश साहू, गजेंद्र वर्मा, सालिक साहू, कुशल साहू, हमीद बैग, विनोद साहू, बोधन साहू, हुलास साहू, बलराम साहू, गोवर्धन साहू, चिमन साहू, रवि देवांगन, देवलाल देवांगन, गोविंद वर्मा, ईश्वर साहू, दिनेश्वर साहू, डामन देवांगन, वेदप्रकाश देवांगन, मन्नू साहू, हीरा साहू, लखन साहू, राजेश साहू, टहल यदु, गणेश निर्मल, महमूद खान, बरातू साहू, खड़ानंद साहू, उतरा साहू, रामकुमार साहू, योगेंद्र ठाकुर, सुशील मानिकपुरी, महेश सिन्हा, राजू साहू, दीपक चंदेल, नरेश दाऊ, केशव कौशले, विजय साहू, मनोज कौशले, पोषण बघेल, बेदू साहू, अरुण साहू, शत्रुहन साहू, यशवंत बनाफर, भारत साहू, धनराज साहू, कृष्णा साहू, खेदू साहू, लेखन मानिकपुरी, अनिल साहू सहित अन्य मजदूर रहे सम्मिलित रहे।
61