दक्षिणापथ, दुर्ग ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जी, मुख्यसचिव, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर को पत्र लिखकर 01 जुलाई 2019 से अब तक लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी करने का मांग किया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन केजिलाध्यक्ष शर्त्रुघन साहू ,प्रांतीय संगठन पधाधिकारी – श्रीमति सरस्वती गिरिया, ओम प्रकाश पाण्डेय , जयंत यादव , जिलामहिला प्रतिनिधि – अमिता हरमुख, ब्लाक अध्यक्ष- किशन देशमुख , उपाध्यक्ष – श्रीमति सीमा वर्मा , गोवर्धन चंद्रवंशी , सचिव – महेश चंद्राकर , कोशाधय्क्ष – राजेश चंद्राकर , संयोजक- धनराज डाहरे , श्रीमती खेमलाता गोवास्मी , मिडिया प्रभारी – उमाशंकर साहू , चंद्रहास साहू , महासचिव -नारद साहू , रोमन देशमुख , रमेश मढ़रिया , महामंत्री – रोहित देशमुख , रघुनाथ देशमुख , सतीश यादव , सहसचिव – पंचराम देवांगन, लोमान ठाकुर ,गौकरन टंडन , संघठन मंत्री – टिकेन्द्र चंद्राकर , मोती लाल चौधरी , रोहित साहू , संगठन मंत्री – संजय सिन्हा , रोहित ठाकुर , गोपेन्द्र टंडन , प्रचार सचिव – पारस रात्रे , भुनेश्वर कन्वाड़े , गिरीश वर्मा , संयुक्त सचिव – तुमन साहू , योगेश कुमार वर्मा , फत्तू साहू , संजय चंद्राकर , कमल वैष्णव , विरेन्द्र वर्मा , मंशाराम लहरे , भवानी शिंह देशमुख , तामेश्वर देशमुख , देवकरण कुंजाम , हेमंत बेहरा , आदित्य नामदेव महिला मोर्चा के विकास खंड प्रभारी – चम्पा नानक , किरण तिवारी , उपाध्यक्ष – धनेश्वरी देशमुख , विनीता दुबे , सुमन पाण्डेय , महासचिव – सारागनी शर्मा , कल्पना मेश्राम , अनामिका श्रीवास्वस्त्व , महामंत्री – सपना गोस्वामी , कमलेश साहू , आशाराम टेके सहसचिव – हेमाचंद्रवंशी , पिंगला देशमुख . वर्षा देवांगन , संगठन मंत्री – बिंदिया गबेल ,राखी देवांगन , ऋतू मिश्रा , संगठन सचिव – संगीता निर्मलकर , धर्मवती वर्मा , प्रचार सचिव – ज्योतिलक्ष्मी साहू , कमलेश्वरी भिमरे , संयुक्त सचिव – प्रेमलता योगी , सुधा चेलक , ज्योति देशमुख , ने कहा है कि 01 जनवरी 2019 से अभी तक 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है।
जुलाई 2019 से लंबित 5% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 % भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4% भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 % मंहगाई भत्ता शीघ्र बढ़ाने की मांग की है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 01 जुलाई 2019 से 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा था, वर्तमान ने केंद्र सरकार ने समेकित रूप से 3 किश्त का 11% महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है, जिसके अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़कर 1 जुलाई 2021 से 28% हो गया है।
छत्तीसगढ़ में भी मंहगाई भत्ता देने पर आगामी आदेश तक रोक लगाया गया है, किन्तु अब केंद्र सरकार के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ सरकार लंबित महंगाई भत्ता की किश्त जारी करते हुए 28% महंगाई भत्ता देने शीघ्र आदेश करे।
छत्तीसगढ़ में 01 जुलाई 2019 से अभी तक लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश जारी नही किया गया है, जबकि इस अवधि में महंगाई सूचकांक में लगातार वृद्धि हुआ है, जिससे कर्मचारी परिवार पर महंगाई के भारी बोझ होने से उनका घरेलू बजट बिगड़ गया है, महंगाई भत्ता जारी होने से कुछ राहत मिलेगी।
43