62
दक्षिणापथ,पाटन। ग्राम सोमनी (पाटन) का रहने वाली श्रीमती अन्नपूर्णा यादव पति इंद्र कुमार यादव ( दल्लीराजहरा) का राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र के पद पर चयनित हुई है। अभी वर्तमान में वे नवोदय विद्यालय कांकेर में शिक्षिका है। श्रीमती अन्नपूर्णा यादव का ससुराल दल्लीराजहरा है। वे सोमनी निवासी शत्रुध्न यादव व श्रीमती रमा यादव की पुत्री है तथा नई दुनिया पत्रकार बलराम यादव, गिरजाशंकर यादव की छोटी बहन तथा हेमशंकर यादव ( छोटू) का बड़ी बहन है। अन्नपूर्णा के इस उपलब्धि पर यादव समाज के तथा परिवार के लोगो ने हर्ष जताते हुवे बधाई दी है।