दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के सदस्य के रूप में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश समन्वयक मुकेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से अहम जिम्मेदारी प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री, महिला एवं बाल विकास को इस आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास मंत्री के अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा मुकेश चंद्राकर एवं महेश शर्मा को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति का आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है। मुकेश चंद्राकर के छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त होने पर छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने हर्ष व्यक्त किया एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया को धन्यवाद ज्ञापित किया। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस के मीडिया समन्वयक दीप सारस्वत द्वारा प्रदान की गई।
55