दक्षिणापथ, दुर्ग। जिला भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों कि महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी दिनों होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा कि है जिला टीम बनने के बाद आहूत प्रथम बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ सुश्री सरोज पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थिति थे। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर के अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर महामंत्री दृय ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों से कार्यक्रमों को लेकर कार्यक्रमों के संपादन का आह्वान किया गया।
आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार के द्वारा सत्ता में आने से पहले अपनी घोषणापत्र में कई लोकलुभावन वादे किए थे जिसे उन्होंने पूर्ण नहीं किया इन सब बातों को लेते हुए उनके कार्यकाल के ढाई साल पूर्ण होने पर इन सभी बातों को लेकर हमें आम जनमानस के बीच जाना है और मैं आहवान करती हूं कि इन सभी बातों को ध्यान में रखकर भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी आगामी कुछ दिनों के लिए अपना प्रमुख लक्ष्य बनाकर कार्य करें व इसे पूरा करने हर संभव प्रयास करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जो भी दिशा-निर्देश हमें प्राप्त हुआ है उसके अनुसार हमें सारे कार्यक्रमों का संपादन करना है और बूथ की संरचना को लेकर अभी से जोर देना है कि निर्धारित समय अवधि में यह सारे कार्य संपादित हो सके। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने किया और आभार जिला मंत्री जितेंद्र साहू ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, कांतिलाल जैन, बसंत चंद्राकर, कल्पना जोशी, अनिल साहू, मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, जितेंद्र साहू, पवन शर्मा, बोधन यादव, कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, कार्यालय प्रभारी नीरज पाण्डेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष उपासना चंद्राकर, आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, चंद्रशेखर चंद्राकर, लालेश्वर साहू, दीपक चोपड़ा, जितेंद्र यादव, लिमन साहू, फत्ते वर्मा, पोषण साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष संतोष कोसरे, उपस्थित रहे।
44