दक्षिणापथ, दुर्ग। चाकू के बल पर लोगों में दहशत पैदा करने वाले दो युवकों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल उर्फ गोलू वर्मा कैलाश नगर एवं सहमुद्दीन उर्फ राजा कुरैशी तितुरडीह का निवासी है। दोनों आरोपियो से पुलिस ने एक-एक चाकू बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आदित्य नगर कलश के पास कोई युवक अपने पास चाकू रखकर लोगों में भय पैदा कर रहा है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ा। पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक राहुल उर्फ गोलू वर्मा 19 साल कैलाश नगर दुर्ग का निवासी है। उसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक शासकीय पशु आहार केंद्र के सामने दुर्वासा गैस एजेंसी के पास चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। उक्त युवक सहमुद्दीन उर्फ राजा कुरैशी 19 साल तितुरडीह निवासी को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक चाकू बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ मोहन नगर पुलिस द्वारा धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया। यह कार्रवाई एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एएसपी शहर संजय ध्रुव व दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में मोहन नगर पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक किरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा, आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, हीरामन साहू, आशीष का विशेष भूमिका रही।
27