276
चेन्नई । मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत के साथ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 355 रन बना लिए थे। कप्तान जो रूट 156 रन जबकि बेन स्टोक्स 63 रन बनाकर खेल रहे थे।
ऑलराउंडर स्टोक्स ने जो रूट के साथ दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक बनाया। पहले दिन डोमनिक सिबले के आउट होने के बाद दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा हो गई थी। दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज जो रूट के साथ बैटिंग करने स्टोक्स उतरे थे।
उन्होंने न केवल जो रूट का साथ दिया, बल्कि वह अपने कप्तान की अपेक्षा अधिक तेजी से रन जुटाते नजर आए। उन्होंने 73 गेंदों में चौके की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े हैं और मैदान पर अब भी अपने कप्तान का साथ दे रहे हैं।