मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के लिए यहां पहुंची स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बेडोसा कोरोना संक्रमित पायी गयी है। पाउला संक्रमण की आशंका से पिछले कुछ दिनों से पृथकवास में थी। विश्व की शीर्ष 70 खिलाड़ियों में शामिल पाउला ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया था। पाउला ने ट्विटर पर अपने कोविड-19 जांच में पॉजिटिव होने की बात कही। साथ ही कहा कि पिछले कुछ दिनों से ही वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और कुछ लक्षण भी नजर आ रहे थे। ऐसे में अब मैं डॉक्टरों की सलाह मानते हुए जल्द से जल्द उबरने की कोशिश करूंगी। मुझे पृथकवास के लिए हेल्थ होटल में ले जाया गया है जहां मेरा इलाज जारी है। पाउला यहां पहुंचे उन 72 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल थी जिन्हें संक्रमण की आशंका को देखते हुए दो हफ्ते के कड़े पृथकवास में रखा गया था क्योंकि उनके विमान में कुछ यात्री पॉजिटिव पाये गये थे।
29
previous post
शुभमन अपना ध्यान केन्द्रित रखें : हरभजन
next post