मेसी पर निलंबन का खतरा मंडराया

by sadmin

मैड्रिड । बर्सिलोना टीम के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है। मेसी परा स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ के विरोधी खिलाड़ी पर हमले के लिए सख्त कार्रवाई होना तय नजर आ रहा है। मेसी को आखिरी मिनट के खेल के दौरान एथलेटिक बिल्बाओ के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए रैफरी ने लाल कार्ड भी दिखाया था। मेसी के हमले के कारण ही विलालिब्रे मैदान पर गिर गए। इसके लिए उन्हें 12 मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है। बार्सिलोना की ओर से अपना 753वां मैच खेलते हुए मेसी को पहली बार लाल कार्ड दिया गया है। मैच रेफरी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मेसी ने बहुत अधिक बल प्रयोग किया। इस घटना के बाद ही सोशल मीडिया पर भी मेसी लोगों के निशाने पर हैं।

Related Articles

Leave a Comment