उमेश यादव, फिंच समेत इन 10 बड़े खिलाड़ियों की RCB से छुट्टी, विराट कोहली-एबी डिविलियर्स को फिर से किया गया रिटेन

by sadmin

नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम एकदम बदली हुई नजर आ सकती है। आरसीबी ने अगले सीजन के लिए 10 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आरसीबी ने रिटेन किया है। जिन 10 खिलाड़ियों को आरसीबी ने रिलीज किया है, उसमें पांच विदेशी और पांच इंडियन क्रिकेटर्स शामिल हैं। उमेश यादव, आरोन फिंच, मोईन अली, क्रिस मोरिस और इसुरु उडाना जैसे बड़े नाम इस बार आरसीबी की ओर से खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वहीं डेल स्टेन को रिलीज कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह आईपीएल के 14वें सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। संन्यास लेने वाले पार्थिव पटेल भी रिलीज कर दिए गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम एकदम बदली हुई नजर आ सकती है। आरसीबी ने अगले सीजन के लिए 10 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आरसीबी ने रिटेन किया है। जिन 10 खिलाड़ियों को आरसीबी ने रिलीज किया है, उसमें पांच विदेशी और पांच इंडियन क्रिकेटर्स शामिल हैं। उमेश यादव, आरोन फिंच, मोईन अली, क्रिस मोरिस और इसुरु उडाना जैसे बड़े नाम इस बार आरसीबी की ओर से खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वहीं डेल स्टेन को रिलीज कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह आईपीएल के 14वें सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। संन्यास लेने वाले पार्थिव पटेल भी रिलीज कर दिए गए हैं।

आरसीबी 13वें सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी और इस टीम की नजर 14वें सीजन में पहली बार खिताब जीतने पर होगी। आरसीबी ने आजतक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। आरसीबी में 13 खिलाड़ियों की जगह बची है, जिसमें चार विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। एक नजर टीम के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पर-

रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन।

रिलीज खिलाड़ी: क्रिस मोरिस, आरोन फिंच, मोईन अली, इसुरु उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान और पार्थिव पटेल।

Related Articles

Leave a Comment