बिसबेन । मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 294 रनों पर ही समेट दिया। भारत की ओर से सिराज ने पांच और शार्दुल ने 4 विकेट लिए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलयाई टीम को 327 रनों की बढ़त पहली पारी के आधार पर मिली है। अब भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए जबकि भारतीय टीम 336 रनों पर ही आउट हो गयी थी। सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए चौथा विकेट मिशेल स्टार्क का लिया। उन्होंने स्टार्क को मात्र एक रन पर नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करवाया।इसके बाद ठाकुर ने भारतीय टीम को 2 सफलताए दिलाई। पहले 61वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने ग्रीन को रोहित शर्मा के हाथों आउट करवाया और फिर कप्तान टिम पेन को पवेलियन भेजा। ग्रीन ने 90 गेंदों पर 37 और पेन ने 37 गेंदों पर 27 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान 3-3 चौके लगाए। स्मिथ ने शानदार अर्धशतकीय पारी (55) खेली लेकिन इसे शतक में बदलने में नाकाम रहे। स्मिथ को सिराज ने रहाणे के हाथों कैच आउट करवाकर महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया। दूसरी पारी में ये सिराज का तीसरा महत्वपूर्ण विकेट था।
29
previous post