ब्रिसबेन । बल्लेबाज हनुमा विहारी ने भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो के उस बयान पर करारा जवाब दिया है। जिससें बाबुल ने हनुमा को क्रिकेट का हत्यारा करार दिया था। भाजपा सांसद बाबुल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दो ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने कहा था कि हनुमा ने जीत की कोशिश ही नहीं की थी। हनुमा ने भारत की दूसरी व मैच की चौथी पारी में 161 गेंद पर 23 रन की नाबाद पारी खेली थी। हनुमा ने उनके उसी ट्वीट पर कमेंट किया और सिर्फ अपना नाम लिखा। दरअसल विहारी ने कमेंट में अपना नाम इसीलिए लिखा, क्योंकि सुप्रियो ने उनकी आलोचना करते हुए उनका नाम गलत लिखते हुए हनुमा बिहारी लिखा था और उनकी इस गलती को विहारी ने सुधारा।
सुप्रियो ने कहा कि ‘हनुमा विहारी ने 7 रन बनाने के लिए 109 गेंद खेल लिए यह बहुत ही कम है। हनुमा विहारी ने ना सिर्फ भारत की ऐतिहासिक जीत की संभावना को खत्म किया, बल्कि क्रिकेट की हत्या भी कर दी।’ भाजपा नेता ने इसी ट्वीट में आगे लिखा, ‘ मैं इतना जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है।’ घंटेभर बाद दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यदि हनुमा ने थोड़ा भी प्रयास किया होता और खराब गेंदों पर चौके लगाए होते, तो भारत यह मैच जीत सकता था।’
28