कोलकाता । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस महीने चुनावी राज्यों पश्चिम बंगाल और असम सहित कुल चार राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जनसभाओं को संबोधित करने के अलावा रोड शो भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक शाह 30 से 31 जनवरी के बीच पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। वह जनसभाओं के अलावा राज्य के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें भी करेंगे। 24 जनवरी को उनकी असम यात्रा की तैयारी है। यहां वह कई रैलियों को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री 16-17 जनवरी को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ओर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 14 जनवरी को शाह गुजरात का दौरा करेंगे। पश्चिम बंगाल और असम में इस साल अप्रैल-मई में केरल, तमिलनाडु व केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के साथ विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
28