नई दिल्ली । आई लीग फुटबॉल में पहली बार भाग ले रही के मुख्य कोच चेंचो दोरजी ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास इसमें बेहतर प्रदर्शन रहेगा। सुदेवा दिल्ली एफसी आई-लीग में भाग लेने वाला राष्ट्रीय राजधानी का पहला क्लब है। क्लब ने अपने पहले सत्र में टीम में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। दोरजी के अनुसार वह चाहते हैं कि इसमें उनके खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ खेलने के साथ जीत-हार का सही अनुपात बनाये रखें। दोरजी ने कहा, ‘‘हमें प्रत्येक मैच में अपना सौ फीसदी देना होगा। हम खिताब के लिए लड़ना चाहेंगे और अपनी हार से सीखेंगे। अगर संभव हो तो हम अपने सभी मैच जीतना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह सभी के लिए एक चुनौती होगी पर युवा भारतीय प्रतिभाओं के लिए आई-लीग से बड़ा कोई मंच नहीं हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि मेरे खिलाड़ी मैदान पर हर क्षण का आनंद उठाये और जीतने के जज्बे के साथ खेलें।’’ कोच ने कहा, ‘‘ पूर्ण भारतीय दल के साथ यह संदेश देने की कोशिश कर रहे है कि हम अधिक से अधिक भारतीय प्रतिभा को अवसर देना चाहते है।’’
25