रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी शामिल होंगी। इसके अलावा कांग्रेस के आधा दर्जन प्रत्याशी भी 30 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों के नाम का तय होने बाद अब नामांकन की तैयारी की जा रही है। नामांकन रैली व आमसभा के माध्यम से एक तरह से कांग्रेस ने अपना शक्तिप्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों की सीटों पर नामांकन सामान्य तरह से दाखिल कराया जा रहा है। वहीं बड़ी और महत्वपूर्ण सीटों पर कांग्रेस के बड़े नेता नामांकन दाखिले के समय उपस्थित हो रहे हैं। पिछले दिनों पूर्व सीएम डा.ॅ रमन और अरुण साव के नामांकन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा प्रदेश प्रवास पर थे। वहीं अब कांग्रेस भी अपने शीर्ष नेताओं की मौजूदगी के साथ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नॉमिनेशन के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है।
37