पीसीसी प्रतिनिधि देवेश मिश्रा ने दिया जिला प्रवक्ता पद से त्यागपत्र

by shorgul news

दुर्ग । दुर्ग शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने प्रवक्ता पद से त्यागपत्र जिला अध्यक्ष गया पटेल को पोस्ट के माध्यम से भेज दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है, कि  “पिछले कई वर्षो से मैं कांग्रेस प्रवक्ता दुर्ग शहर के रूप में कांग्रेस पार्टी की दुर्ग शहर में सेवा करता आ रहा हूँ। मैंने अपनी सेवाएं पार्टी को तन मन धन से दी है। वर्तमान परिस्थितियों में बदले हुए परिवेश में स्थानीय कांग्रेस संगठन में कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में अपनी भूमिका निर्वहन करने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूँ, इसलिये मैं दुर्ग शहर कांग्रेस प्रवक्ता के पद से अपना त्यागपत्र देता हूँ। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।”
ज्ञात हो, कि देवेश मिश्रा जिला प्रवक्ता के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पीसीसी प्रतिनिधि है। उन्होंने जिला कार्यकारिणी में कार्य करने में असमर्थता जताई है। देवेश मिश्रा ने बताया कि जिला अध्यक्ष गया पटेल द्वारा उनके निवास पर त्यागपत्र स्वीकार नहीं करने पर उन्होंने पोस्ट के माध्यम से अपना त्यागपत्र उन्हें राजीव भवन दुर्ग कार्यालय भेज दिया है और निवेदन किया है कि उसे स्वीकार करें।
श्री मिश्रा ने त्यागपत्र की प्रतिलिपि दीपक बैज अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़,  भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मल्कित सिंह गेंदु, प्रदेश महामंत्री, प्रशासन कार्यालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सुशील आनंद शुक्ला अध्यक्ष,प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ को भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment