महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भाभी व भतीजे हत्या करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है। आरोपी की लाश उसके मामा के घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को उतरवाया और पीएम के लिए भेज दिया है। मामला जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र का है।
बता दें पांच दिन पहले 17 अक्टूबर की रात को शराब के नशे में पोखराज ठाकुर ने अपनी भाभी व भतीजे की सब्बल से वार कर हत्या कर दी थी। आरोपी अपने भाई गेंदू ठाकुर, भाभी तुलसी ठाकुर, भतीजे कमलेश ठाकुर और मां के साथ रहता एक ही घर में रहता था। घटना वाले दिन घर पर तुलसी ठाकुर व उसका बेटा कमलेश ठाकुर ही घर पर थे। देर शाम को पोखराज घर पहुंचा और शराब के नशे में भाभी से विवाद करने लगा। इस दौरान विवाद बढ़ गया और उसने अपनी भाभी पर सब्बल से वार कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए भतीजे की भी जान ले ली। घटना के बाद से वह फरार था। रविवार को कोमाखान थाना क्षेत्र में आरोपी के मामा के घर से कुछ दूरी पर उसकी फंदे से लटकती लाश मिली। पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तारी के डर से पोखराज ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।