बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मंगलवार सुबह बीच सड़क पर वाहन में भयंकर आग लग गई। वाहन में सवार लोग किसी तरह से जान बचाकर निकले। दरअसल सभी एक ही परिवार के लोग हैं और डोंगरगढ़ से मां बमलेश्वरी का दर्शन कर लौट रहे थे। बालोद पहुंचने पर यह हादसा हुआ। परिवार के लोग तो बच गए लेकिन इनकी कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। कार में महिला सहित 12 लोग सवार थे। घटना बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरौद क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के लखनपुरी के रहने वाले एक ही परिवार के लोग सोमवार की रात 11 बजे डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने निकले थे। दर्शन के बाद सभी मंगलवार को वापस लौट रहे थे। राजनांदगांव-बालोद मुख्य मार्ग पर ग्राम तरौद के समीप वाहन से आयल लीकेज होने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। वाहन में बच्चे, महिला सहित कुल 12 लोग सवार थे और सभी वाहन से बाहर निकल आए। कुछ ही देर में वाहन चलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बालोद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना के डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह से जल चुका था।