कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बढ़त लेते हुए जहां 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी तो वहीं कवर्धा जिला भाजपा भी चुनावी प्रचार में पीछे नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज पार्टी ने स्थानीय विधायक के खिलाफ एक चुनावी पोस्टर लांच किया है. पोस्टर लांच करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि अब भाजपा जिले की दोनों विधानसभा सीटों के कांग्रेस विधायकों के खिलाफ आक्रामक प्रचार शुरू कर चुकी है. और ये नवीनतम पोस्टर हमारे प्रचार को जनता तक लेकर जायेगा. जिसमें स्थानीय विधायक के पांच सालों के काम को बताया गया है कि किस तरह विधायक मो अकबर ने कवर्धा की जनता को छलने का काम किया है. पोस्टर लांचिंग अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने बताया कि इन चुनावों में पार्टी नए नए प्रचार के तरीकों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की पोल खोल रही है. विधायक के खिलाफ बना पोस्टर इसी कड़ी में एक है. भारतीय जनता पार्टी बहुत जल्द कांग्रेस और कवर्धा विधायक के खिलाफ अपना आरोप पत्र भी लेकर आ रही है. जिसके माध्यम से विधायक से पांच साल के उनके कार्यकाल पर सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता पूरे जिले में हमारे चुनाव चिन्ह और विचारों के साथ घर घर तक पहुंच कर कांग्रेस की वादाखिलाफी पर लोगों को बता रहे हैं. पोस्टर लांच के मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील दोषी, कुंडा मंडल के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, कवर्धा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, युवा मोर्चा जिला मंत्री रामचरण साहू, लाला कौशिक, संजय, अरविंद वर्मा, नीलेश चंद्रवंशी,हुतेंद्र सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.
48