दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में कांग्रेसी विधायकों के विफलताओं व झूठे वादों का लेखा-जोखा तैयार कर भाजपा उनसे जवाब मांगेंगी इसके लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सभी स्थानीय संगठन को अपने अपने क्षेत्रों के सत्तारूढ़ विधायकों द्वारा किए अधूरे घोषणाओं व विफलताओं को लेकर उनके खिलाफ आक्रामक रूप से आंदोलन करने की निर्देश दिए हैं। जिसके तहत दुर्ग शहर में कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के 10 वर्ष के कार्यकाल में किए गए झूठे वादे तथा उनके नियंत्रण में काबिज नगर निगम में भ्रष्टाचार व गुणवत्ताहीन कार्यों तथा विधायक द्वारा किए कागजी घोषणाओं एवं अधूरे कार्य की फेरीहस्त तैयार कर आगामी 29 अगस्त को विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जाएगा । इसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने आरोप पत्र समिति का गठन किया है। इसके दुर्ग विधान सभा में कार्यक्रम प्रभारी शिव चंद्राकर बनाए गए है। जबकि जिला संयोजक संतोष सोनी तथा दुर्ग विधान सभा आरोप पत्र समिति में श्रीमती उषा टावरी, भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, गजेंद्र यादव, अनूप गटागट, डॉ शरद अग्रवाल आदि समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
शहर विधायक अरुण वोरा के खिलाफ आरोप पत्र का पुलिंदा तैयार करने आज भाजपा के प्रमुख नेताओं की संयुक्त बैठक जिला भाजपा कार्यालय में हुई जिसमें सभी नेताओं ने विधायक अरुण द्वारा द्वारा 10 साल में जनता को किए गए झूठे वादे किए गए झूठे वादे व अधूरी घोषणा की वार्ड वार लिस्ट तैयार करने भाजपा मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में टीम गठित की गई है जो सभी वार्ड में वर्तमान भाजपा पार्षदों तथा छाया पार्षदों व पूर्व पार्षदों के अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओ एवं नागरिकों से भी विधायक अरुण वोरा द्वारा किए गए वादे व घोषणा की जानकारी मांगी जा रही है ताकि विधायक के खिलाफ आरोपों का लंबी फेहरिस्त तैयार कर सार्वजनिक किया जा सके। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने कहा की विधायक वोरा जनता को केवल झूठ और गुमराह करने का काम किया है शहर की हालत बेहद खराब है कई वार्डो में का भूमिपूजन करने के बाद भी आज तक काम की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन लोग अब उनके झूठे वादे से ऊब गई है । इसलिए भारतीय जनता पार्टी जनता द्वारा विधायक वोरा व के किए वादे और धोखे की लंबी सूची लेकर आगामी दिनों उनके नगर निगम कार्यालय के बाहर झूठ का पुलिंदा लेकर प्रदर्शन करेगी इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज भाजपा कार्यालय में समिति की सदस्य और मंडल अध्यक्ष की संयुक्त बैठक हुई जिसमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य उषा टावरी पत्रिका समिति संयोजक शिव चंद्राकर संतोष सोनी जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन अनूप गटागट डॉक्टर शरद अग्रवाल मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार मदन वडाई डॉ सुनील साहू सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
31