लूट के मामले में शातिर अपराधी गिरफ्तार

by sadmin

भिलाई।  ज्ञात हो कि प्रार्थी कमलजीत साव निवासी कांटेक्टर कालोनी सुपेला जो कि राॅयल इन्फ्राकंस्ट्रो सुपेला ब्रिज निर्माण कंपनी में काम करता है। दिनांक 06.08.2023 को चन्द्रा मौर्या टाॅकिज के पास ब्रिज के पास रात्रि ड्यूटी में था उसी दौरान रात्रि करीबन 02.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति अपने मोटर सायकल से आया और प्रार्थी को चाकू एवं पेचकश दिखा कर डरा धमका कर मोबाईल लूट कर ले गया था। प्रार्थी दिनांक 13.08.2023 को थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी के रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा, एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग कई टीम बनाकर संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी कर त्वरित निराकरण करने का निर्देश प्राप्त है। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते ही सुपेला पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम संदेही के हुलिया के आधार पर पता तलाश में लग गई। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति चन्द्रा मौर्या टाॅकिज मजार के पास चोरी का मोबाईल बिक्री करने के लिए ग्राहक खोज रहा है। सूचना मिलते सुपेला पुलिस एवं एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा की संयुक्त टीम के साथ संदेही को घेराबंदी का पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम मिराज आलम खुर्सीपार का रहने वाला बताया तथा प्रार्थी से मोबाईल लूट करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपी को आज दिनांक 14.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि कुमार, सुरेन्द्र पटेल, सूर्यप्रताप सिंह एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र.- 657/2023
धारा- 392 भादवि
जप्ती- मोबाईल एवं मोटर सायकल कुल कीमती 70,000 रूपये।
आरोपी- मिराज आलम पिता मेहताब आलम उम्र 22 साल निवासी गौतम नगर देना बैंक के पीछे आनंद किराना स्टोर्स के पास खुर्सीपार

Related Articles

Leave a Comment