स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने घर पर खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत

by sadmin

कवर्धा। छेड़खानी से तंग आकर 14 वर्षीय नवमी की छात्रा ने खाई पॉइजन। इलाज के दौरान रायपुर में हुई मौत।जहर खाने से पहले प्रिंसिपल से की थी शिकायत।लापरवाही के लिए स्कूल प्रबंधन व रिपोर्ट ना लिखने पर चौकी के ऊपर परिजनों ने लगाया आरोप । दशरंगपूर चौकी का पूरा मामला।पुलिस मामले से बन रही अनजान। कवर्धा एएसपी हरीश राठौर ने बताया तारीख 11 को 8 बजे दशरथपुर थाने में फोन आया था एक लड़की ने जहर खा लिया है। थाने के स्टाफ ने पूछा था स्थिति कैसी है उन्होंने बताया कि बात नहीं कर पा रही है स्टाफ ने उन्हें सलाह दी की अस्पताल ले जाओ अस्पताल ले जाने हेतु 112 को कॉल किया और उसे कवर्धा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बयान लेने की कोशिश की गई डॉक्टर ने बताया कि बयान लेने लायक नहीं हैं और उसे रायपुर रिफर किया गया जहां आज रायपुर ममता हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई है। थाना के चौकी से किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं आई थी। रायपुर चौकी से मर्ग डायरी आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment