रायपुर, ShorGul.news । राजधानी के राखी थाना क्षेत्र में युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती को कुछ दिन पहले ही पता चला था कि उसे ब्लड कैंसर है। रायपुर के बालको अस्पताल में युवती की कीमोथेरेपी होने वाली थी और इससे पहले ही उसने सुसाइड कर लिया। घटना शनिवार दोपहर बाद की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राखी थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से ओडिशा के बलांगीर की रहने वाली युवती स्मिता बारिक ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। पिछले कुछ महीनों से उसकी तबियत काफी खराब चल रही थी। ओडिशा में उसका इलाज करवाया गया लेकिन कुछ फायद नहीं हुआ। इसके बाद परिजन उसे रायपुर के बालको अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। डॉक्टरों ने यहां उसका कैंसर टेस्ट कराया जिसमें वह ब्लड कैंसर पॉजिटिव निकली। इसके बाद परिजन उसका इलाज रायपुर में ही कराने का निर्णय लिया और यहां किराए का मकान लेकर रहने लगे।
शनिवार को युवती के बड़े पिताजी बालको हॉस्पिटल टोकन कटाने पहुंचे। दोपहर बाद उन्होंने घर पर फोन कर कीमो थेरेपी के लिए पहुंचने कहा। इसके बाद युवती ने मां को नहाने के लिए बाथरूम में भेजा और खुद भी तैयार होने के नाम पर कमरे के अंदर चली गई। मां नहाकर बाहर निकल गई लेकिन युवती अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। उसके मोबाइल पर भी कॉल किया गया लेकिन उसने कोई रिस्पांस नहीं दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छत की सीट तोड़कर देखा तो युवती फांसी पर लटकी हुई थी। किसी तरह पुलिस कमरे में घुसी और युवती को फंदे से निकाला। युवती ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का यह कहना है कि ब्लड कैंसर की रिपोर्ट आने के बाद युवती अवसाद में थी और संभवत: इसी वजह से उसने आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।