सिरसागेट भिलाई तीन के अंडरब्रिज में लगा जाम, कंटेनर खराब होने से बिगड़े हालात… घंटों फंसे रहे लोग

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । सिरसा गेट भिलाई 3 के अंडरब्रिज में रविवार सुबह लंबा जाम लग गया। जाम ऐसा ही नेशनल हाइवे तक वाहनों की कतार लग गई। बताया जा रहा है कि अंडरब्रिज के भीतर एक कंटेनर खराब हो गया और वह बीच में फंस गया जिसके कारण स्थिति बिगड़ गई। घंटों लोग जाम में फंसे रहे। इसके दोपहिया वाहनों से लेकर ट्रक व डंपर सहित कार चालक काफी परेशान रहे। अंडरब्रिज से कुछ दूरी पर की सिरसा गेट चौक है जहां पर यातायात के जवार तैनात रहते हैं इसके बाद किसी ने अंडरब्रिज के जाम को हटाने का प्रयास नहीं किया। खबर लिखे जाने तक अंडरब्रिज से कंटेनर को निकाला नहीं जा सका है। वहीं लोग जाम के कारण परेशान हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment