भिलाई के युवा शिखर श्रीवास्तव ने क्रिमिनल लॉ में प्राप्त किया गोल्ड मेडल

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । बीएसपी के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन), श्री बी के श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ शासन में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमति सुनीता श्रीवास्तव के सुपुत्र भिलाई शहर के युवा विधि स्नातक श्री शिखर श्रीवास्तव ने मास्टर इन लॉ (एलएलएम) में असाधारण अकादमिक प्रदर्शन के लिए एमिटी विश्वविद्यालय से आपराधिक कानून (क्रिमिनल लाॅ) में स्वर्ण पदक और “अकादमिक प्रदर्शन में प्रथम” स्थान प्राप्त कर भिलाई का नाम रौशन किया है।

विदित हो कि श्री शिखर श्रीवास्तव ने डीपीएस, भिलाई से अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण कर हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रायपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हैं। उन्होंने पहले छत्तीसगढ़ सरकार में विशेषज्ञ के रूप में और एनटीपीसी इंडिया की सहायक कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में विधि अधिकारी के रूप में काम किया है।

विश्वविद्यालय के खरोरा परिसर में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। एल एंड टी के ग्रुप लीगल सलाहकार श्री हेमंत कुमार ने पदक और प्रमाण पत्र सौंपकर शिखर का सम्मान किया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलाधिपति डॉ डब्ल्यू सेल्वामूर्ति, कुलपति श्री पाण्डेय एवं चेयरमेन, डॉ असीम चौहान उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ डब्ल्यू सेल्वामूर्ति ने अपने उद्बोधन में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए पदक विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की।

Related Articles

Leave a Comment