रायपुर,ShorGul.news । कोरोना काल के बाद एक बार फिर से सबकी जन्दगी फिर से पटरी पर आ गई है। इसके साथ ही एक बार फिर परीक्षाएं आॅनलाइन मोड से आॅफलाइन मोड में होनी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होने वाली है। पेपर लीक होने की घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों को परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को पालन करना होगा। दरअसल सीजीबीएसई की तरफ से जारी किये गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बोर्ड एग्जाम में सुटूडेंट्स और टीचर्स को कुछ नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों में कहा गया है कि शिक्षकों को मोबाइल स्विच आॅफ करना होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले छात्रों को एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की पर्ची पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। एग्जाम हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। अगर किसी शिक्षक के पास मोबाइल आॅन मिलता है तो, उसपर कार्यवाही की जाएगी।
31
previous post