भिलाई, ShorGul.news । सुपेला पुलिस ने किया मोटर सायकल चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए पांच अलग-अलग मामालों में 2 नाबालिग सहित नीलकमल वर्मा पिता करण सिंह वर्मा उम्र 19 साल निवासी कृष्णा नगर मिलन चैक के पास सुपेला को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 लाख 10 हजार रुपये मूल्य के 5 मोटर साईकल जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दुर्ग डाॅ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों एवं मोटर सायकल चोरी की घटनाओ को नियंत्रण करते हुए शतप्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। निर्देशो को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी थाना सुपेला द्वारा विशेष टीम गठित कर मोटर सायकल चोरी की घटनाओ के स्थानो को चिन्हांकित कर निगाह रखकर *‘रूबरू’* कार्यक्रम के तहत थाना सुपेला क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरे का अवलोकन कर संदेहियो के गतिविधियों पर निगाह रखकर चिन्हांकित कर आरोपी नीलकमल वर्मा से पुछताछ करने पर चोरी करने से इंकार करता रहा। जब उसको सीसीटीव्ही फुटेज की जानकारी होने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए अपने 02 नाबालिक साथियों के साथ 05 मोटर सायकल अलग-अलग स्थानो से चोरी करना बताया तथा चोरी की मोटर सायकल को पुलिस को जप्त कराया। प्रार्थी (01) घनश्याम शाह की मोटर सायकल शराब दुकान सुपेला से, (02) अमरजीत की मोटर सायकल लक्ष्मी नगर मार्केट से, (03) मोहम्मद अजहर कुरैशी की मोटर सायकल नूर मस्जिद के सामने से, (04) नदीम खान की मोटर सायकल फरीद नगर से, (05) जोगेश वर्मा की मोटर सायकल शंकराचार्य अस्पताल से चोरी गया था। जिसे सुपेला पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी एवं नाबालिक अपचारी बालको को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.02.2023 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, सूर्य प्रकाश सिंह, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा।