पद्मनाभपुर चौकी बना थाना, नगपुरा में चौकी… गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे उद्घाटन

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । जिले में मंगलवार से एक और नया थाना आस्तित्व में आ जाएगा। दुर्ग कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाले पद्मनाभपुर चौकी अब थाना बन गया है। मंगलवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पद्मनाभपुर थाने का शुभारंभ करेंगे। यही नहीं नगपुरा में भी नई पुलिस चौकी बन गई है जिसका मंगलवार को शुभारंभ होगा। इस दौरान दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी मौजूद रहेंगे।

बता दें दुर्ग जिले में अभी 23 थाने हैं। दुर्ग शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पद्मनाभपुर चौकी को अब थाना बना दिया गया है। इसके साथ ही जिले में अब 24 थाने हो जाएंगे। पद्मनाभपुर को थाना बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। अब इसे थाना बना दिया गया। इसके अलावा नगपुरा में भी पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है। नए थाने व चौकी मंगलवार से आस्तित्व में आ जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment