कोरबा। जिले के कटघोरा नगर में आज दोपहर बेहद दुखद और हृदय विदारक घटना सामने आई है। समाचार सुनकर पूरा नगर हिल गया। जन्मदिन पर केक लाने जा रहे एक सड़क हादसे में पिता और पुत्र दोनों की ही जान चली गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार नगर में हुई दुर्घटना में बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कूटी सवार घायल हो गए। घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। उसके बाद सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालते हुए चक्काजाम को समाप्त कराया। वहीं घटना में घायलों को पास ही निजी हॉस्पिटल लेकर गए।
इलाज के दौरान तक जहां एक घंटे तक घायलों की वस्तुस्थिति को परिजनों को नहीं बताया गया, उसके बाद हॉस्पिटल द्वारा घायलों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि ग्राम कुगदा निवासी अजय पटेल कसनिया में बार महोत्सव में शामिल होने आया था। जहां आज अपने 5 वर्षीय पुत्र हिमांशु के जन्मदिन का केक लेने कटघोरा जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद नाराज लोगों में चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कटघोरा एसडीएम मौके पर पहुंचे। उनकी समझाइश देने के बाद चक्काजाम को समाप्त किया गया।