चौपाटी का मामला- हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से मांगे गूगल मैप के दस्तावेज, बीजेपी नेता की याचिका पर सुनवाई

by sadmin

बिलासपुर। रायपुर में नालंदा परिसर और साइंस कॉलेज मैदान के पास बनाई जा रही चौपाटी को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत की याचिका पर सुनवाई हुई। इस प्रकरण में राज्य सरकार की तरफ से अदालत के समक्ष दलील पेश करके कहा गया कि याचिकाकर्ता ने अदालत के समक्ष जिस स्थान का जिक्र करते हुए चौपाटी निर्माण पर आपत्ति जताई है, वहां निर्माण कार्य नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता को गूगल मैप के दस्तावेज प्रस्तुत करने निर्देश दिया है। अब इस प्रकरण में सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 जनवरी तय की गई है।

Related Articles

Leave a Comment