भिलाई। आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में शुक्रवार को जयंती स्टेडियम के पास ग्राउंड में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की खास बात यह रही कि इसमें हजारों स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान मैदान काक नजारा देखते ही बनता था। बच्चों ने सूर्य नमस्कार के मेडिटेशन व ध्यान भी किया। इस आयोजन में दुर्ग सांसद विजय बघेल, निगम आयुक्त रोहित व्यास, महापौर नीरज पाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य उपस्थित रहे।
आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का ट्रेस को दूर करना है। कोविड काल में जो प्रेशर आया था उसे दूर कर बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कराना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान बच्चों सभी प्रकार के आसन किए। सूर्यनमस्कार के बाद बच्चों को मेडिटेशन कराया गया। मौके पर उपस्थित सांसद विजय बघेल ने भी बच्चों के साथ सूर्यनमस्कार व मेडिटेशन किया।
6 माह तक दी गई थी ट्रेनिंग
आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार को अच्छी तरह कराने के लिए स्कूलों में घूम-घूमकर ट्रेनिंग दी गई। 6 माह तक बच्चों को ट्रेनिंग देने के बाद यह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के दौरान यातायात विभाग के अफसर भी मौजूद रहे। इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराया और नियमों की सीख दी। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में भी बताया गया।