दुर्ग, ShorGul.news । रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से लगे रसमड़ा गांव के लोगों ने प्रदूषण के खिलाफ गुरुवार को मोर्चा खोल दिया है। गांव के सैकड़ों लोगों से सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस व जिला प्रशासन के अफसर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है यहां के इंडस्ट्री प्रदूषण नियंत्रण के उपाय नहीं कर रहे हैं जिसके कारण गांव के लोगों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को रसमड़ा गांव के लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। यहां के लोगों का कहना है कि वे सभी यहां प्रदूषण से परेशान हैं और इसके खिलाफ कई बार जिला प्रशासन व जिम्मेदारों के पास शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रदूषण कम करने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर प्राशासनिक अफसर व पुलिस की टीम पहुंची और कुछ ही देर में जाम हटाया गया।
ग्रामीणों की हुई गिरफ्तारी
चक्काजाम सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस दौरान करीब 12 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांव की सरपंच ममता साहू को भी हिरासत में लिया। इस मौके प्रशासनिक अफसरों के साथ ही उद्योग विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने जिस कंपनी के खिलाफ शिकायत की थी उसके अधिकारियों को भी बुलाया गया और चर्चा की गई।