रायपुर, ShorGul.news । प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। वनडे मैच को अपनी धरती पर देखने की छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। टिकटों की बुकिंग लगातार जारी है।नवा रायपुर स्थित इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की स्थापना के 12 साल बाद पहली बार 21 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी का मौका मिला है। 65 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग जारी है। अब 14 जनवरी से आरडीसीए ग्राउंड वीआइपी चौक से आफलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।
बेरिकेडिंग का काम शुरू
मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री के लिए बुधवार से बेरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है। 11 गेट में यह व्यवस्था होगी। टूर्नामेंट कमेटी का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की मार्किंग के साथ ही प्रत्येक गैलरी में दर्शकों की पहुंच आसान बनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम को बेहतर ढंग से तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में नियमित रूप से इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का अवसर मिल सके। मैच में देसी और विदेशी दर्शक आएंगे, जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
20 लग्जरी सीट तैयार
आधुनिक सुविधा वाले देश के पहले कारपोरेट बाक्स में भी 10 हजार की टिकट लेकर कोई भी एक सीट बुक कर सकता है। कारपोरेट बाक्स के लिए 20 लग्जरी सीट का इंतजाम किया गया है। इसमें कोई भी औद्योगिक घराना, संस्थान या संगठन दो लाख रुपये खर्च करके 20 लोगों की बुकिंग करा सकता है। बता दें कि स्टूडेंट टिकट की दर 300 रुपए तय की गई है। उसके बाद अलग-अलग स्तर पर दर तय किए गए हैं। इसके तहत 500, 1000, 1250 और 1500 दाम के टिकट निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद सिल्वर 5000, गोल्ड 6000 और 7500 के टिकट भी होंगे। कारपोरेट बॉक्स के 10 हजार रुपए देने होंगे। टिकट ऑनलाइन पेटीएम के जरिए बुकिंग जारी है। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी टिकट बेचे जाने की व्यवस्था की जा रही है।
अनेक कमेटियां कर रही देखरेख
इंटरनेशनल मैच के लिए सीएससीएस ने अनेक कमेटियां बनाई है। वहीं सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है। प्रशासन की ओर से इसके लिए पूर्ण सहयोग मिल रहा है। पहली बार छत्तीसगढ़ के मैदान पर वनडे क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार मास्टर ब्लास्टर विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का रोमांचक खेल देखने को मिलेगा। शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 21 जनवरी को होगा।
न्यूजीलैंड के साथ इंटरनेशनल मैच होगा
छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम पहुंचेगी। न्यूजीलैंड के साथ इंटरनेशनल मैच होगा। इस दौरान प्रदेशवासी पहली बार भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का सामने से दिदार करेंगे। उन्हें अपनी धरती पर खेलते हुए देखेंगे। इसी महीने होने वाले मैच के लिए टिकट बुकिंग अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी। लोगों को पेटीएम के जरिए टिकट ऑनलाइन मिलेगा। 12 तारीख से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी सौंपी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम मैच खेलते पहुंचेंगे। राजधानी के वीर नारायण सिंह स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के क्रिकेट इतिहास में पहली बार प्रदेश काे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी के लायक समझा है। ये मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच होना है।