एमपी की 35 लाख की शराब सीजी में की जा रही थी तस्करी, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । मध्यप्रदेश की लाखों की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए तस्करी की जा रही थी। सूचना पर दुर्ग पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर बड़ी कार्रवाई की। गाड़ियों में लाए जा रहे 35 लाख के अवैध शराब की जब्ती की। 2 आरोपी पकड़े गए, वहीं एक ड्राइवर भाग गया। मुखबीर से धमधा पुलिस को मध्यप्रदेश से शराब का अवैध परिवहन करने की जानकारी मिली थी। शराब भिलाई लाई जा रही थी इस पर पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अलग-अलग जगहों में चेक प्वाइंट बनाया। इसके बाद धमधा में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शराब से लदी गाड़ियों को पकड़ने में कामयाबी पाई।

वाहन में मिली 550 पेटी शराब

मामले में धमधा थाना प्रभारी सोमेश सिंह बघेल और टीम ने ट्रक CG 07, BW 3630 के अलावा एक टाटा सफारी और एक कार से मध्यप्रदेश में निर्मित 550 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत करीबन 35 लाख रुपए मय वाहन 55 लाख रुपए को जब्त किया है।

तस्करी में ये आरोपी थे शामिल

वहीं गाड़ियों के साथ चल रहे आरोपियों में विनोद पटेल पिता देवशरण पटेल (42) साकिन कोहका, भिलाई मूल निवासी सीधी मप्र और दशरथ मीणा पिता अमर सिंह मीणा (45) निवासी इंदौर, मप्र को पकड़ा गया। एक वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(32) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment