भिलाई। शहर में चोरी व गुम हुए मोबाइल की पतासाजी में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग अलग थानों में दर्ज शिकायतों की जांच के बाद पुलिस ने ऐसे 133 मोबाइल फोन बरामद कर प्रार्थियों को सौंपना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की माजूदगी में शिकायत कर्ताओं को बुलाकर उनके मोबाइल फोन उन्हें दिए गए। गुम मोबाइल पाने की उम्मीद खो चुके लोगों के चेहरों पर अपना मोबाइल पाकर अलग ही खुशी देखी गई।
बता दें शहर में अलग अलग थानों में मोबाइल गुम होने व चोरी होने की शिकायतें दर्ज होती रहती हैं। दुर्ग पुलिस की एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग के निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में गुम व चोरी हुए मोबाइल फोन की खोज की गई। 2021-2022 में गुम मोबाइल से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगॉव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 133 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किया। इनकी कीमत तकरीबन 27 लाख रुपए है। सभी मोबाइल संबंधित आवेदकों को विधिवत् वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।