भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक हुई। महज दो घंटे में ही सामान्य सभा में सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित कर दिए गए। लगभग 11 बजे सामान्य सभा की बैठक में मुद्दों पर बहस शुरू हुई और दोपहर 1 बजे तक सभी प्रस्तावो पर मुहर लग गई। महापौर नीरज पाल ने एक –एक कर प्रस्ताव पढ़ना शुरू किया और बहुमत के आधार पर सभी प्रस्ताव पारित कर दिए गए।
इससे पहले आज सुबह बैठक शुरू होते ही विपक्षी पार्षदों ने डायरिया पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। भाजपा पार्षद दया सिंह, रिकेश सेन, पियुष मिश्रा, पी श्याम सुंदर राव आदि ने डायरिया पर महापौर को जवाब देने की मांग की। महापौर नीरज पाल ने इस दौरान सामान्य सभा के मुद्दों पर चर्चा करने की बात कहते हुए डायरिया पर अंत में चर्चा करने की बात कही। इसके बाद प्रस्तावों पर चर्चा शुरू हुई। इसके बाद दो घंटे में ही सभी प्रस्ताव बहुमति के आधार पर पारित कर दिए गए। विपक्षी पार्षद केवल हंगामा व शोर मचाते रहे।
गफ्फार खान के नाम पर होगा मछली मार्केर्ट
पावर हाउस मछली मार्केट का नामकरण गफ्फार खान मछली मार्केट रखे जाने के प्रस्ताव पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति जताई। भाजपा पार्षद भोजराज सिन्हा ने गफ्फार खान के नाम पर आपत्ति जताते हुए मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखने की मांग की। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। अंत में महापौर नीरज पाल ने बहुमत के आधार पर इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। पावर हाउस मछली मार्केट का नाम अब गफ्फार खान मछली मार्केट होगा।
रामनगर मुक्तिधाम की सड़क भी संवरेगी
सामान्य सभा में रामनगर मुक्तिधाम वार्ड में गौरव पथ से आजाद चौक तक सीमेंटीकृत सड़क बनाने पर स्वीकृति मिली है। यह सड़क बरसों से उपेक्षित थी अब इसके संवरने का समय आ गया है। सामान्य सभा के सीमेंटीकृत सड़क के साथ नाली निर्माण व ट्यूबलर पोल लगाने पर भी सहमति बनी है। इसके अलावा सेक्टर 1 में बने पार्क के एक भाग का नाम मिनी माता उद्यान व दूसरे भाग का नाम शहीद अमित नायक के नाम पर रखने पर भी सहमति बनी है।
सफाई के मुद्दे पर भी हंगामा
सामान्यसभा के शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी भारी हंगामा हुआ। भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा व स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीप्रति राजू के बीच सफाई को लेकर तिखी बहस हुई। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने शहर की स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों का ब्योरा दिया। हालांकि विपक्षी पार्षद इससे संतुष्ठ नहीं दिखे। सफाई के मुद्दे पर सदन में लंबी बहस होती रही। इस दौरान कांग्रेस की महिला पार्षदों ने भी माइक थाम कर विपक्षी पार्षदों के सवालों का जवाब दिया। सफाई के मुद्दे पर कुछ लंबी बहस हुई लेकिन बहुमत कांग्रेस के पास होने से विपक्ष को भी हार मानना पड़ा। अंत में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए।