रायपुर। अनियमितता, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को लेकर भाजपाई नगर निगम का घेराव करेगी। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में आंदोलन होगा। इसके तहत 70 वार्डों से कार्यकर्ता शामिल होंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता विधानसभावार टोली बनाकर एक जगह इकट्ठा होकर निगम का घेराव करने के लिए निकलेंगे।
इसके लिए पार्टी ने सभी वार्डों में 2 दिन नुक्कड़ सभाएं की हैं। दक्षिण विधानसभा का नेतृत्व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। इस विधानसभा के वार्डों के पदाधिकारी और नेता कालीबाड़ी चौक पर एकत्र होंगे। रायपुर पश्चिम का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत करेंगे। यहां के कार्यकर्ता आमापारा चौक पर एकत्र होंगे।
उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में मोतीबाग चौक और नंदकुमार साहू के नेतृत्व में ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ता काली मंदिर आकाशवाणी चौक पर इकट्ठा होंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता में काफी रोष है। अनियमितता, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के मुद्दे पर नगर निगम का घेराव किया जाएगा।