नई दिल्ली। फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के कुछ सीन और गाने में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने ‘पठान’ के मेकर्स को फिल्म को रिलीज करने से पहले कुछ सीन और गाने में बदलाव कर इसका रिवाइज्ड वर्जन सेंसर बोर्ड में सबमिट करने को कहा है। बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ का पहला लुक सामने आते ही ये गाना चर्चा का विषय बन गया था। गाना रिलीज होने के बाद फिल्म के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी है।
सेंसर बोर्ड के सुझाव के मुताबिक फिल्म को बारीकी से देखने के बाद इसमें कई बदलाव किए जाने चाहिए। प्रसून जोशी ने कहा कि सेंसर बोर्ड हमेशा से ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच बैलेंस बनकर रखता है। हमें विश्वास है कि बातचीत के जरिए कोई न कोई रास्ता निकल जाएगा। जोशी ने कहा कि हाल ही में फिल्म पठान हमारे पास एग्जामिनेशन के लिए आई। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मैं फिर कहना चाहता हूं कि हमारी संस्कृति और मान्यताएं महान हैं। हमें इस बारे में बेहद सावधान रहना होगा कि बेकार की बातों से यह प्रभावित न हो।
फिल्म के गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है
फिल्म में दरअसल गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है जिसे लेकर कई हिंदू संगठन सवाल उठा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस रंग की वेशभूषा पहनकर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया है। कई जगहों पर दीपिका-शाहरुख के पुतले भी फूंके गए। फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी विवाद हो चुका है। इसी बीच सेंसर बोर्ड का ये सुझाव फिल्म में बदलाव ला सकता है। बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। वहीं दीपिका हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो रोल में थीं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म गहराइयां से खूब सुर्खियां बटोरी थी।