बदला लेने युवक के प्राइवेट पार्ट में डाल दी जलती हुई अंगीठी

by sadmin

कोरबा। जिला मुख्यालय के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 2 युवकों ने मिलकर पुरानी रंजिश में एक युवक के प्राइवेट पार्ट में हमला कर दिया। जलती गुई लकड़ी डाल दी गई। 

इस हृदयविदारक घटना के दौरान पीड़ित ठंड से बचने के लिए अपने मामा के साथ अलाव ताप रहा था। उसी समय दोनों आरोपी पहुंचे और हमला कर भाग गए। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है। किसी बात को लेकर फिर विवाद इतना बढ़ गया कि युवक विक्की ने पहले पीड़ित अमित को पीछे से मारा और पकड़ लिया। वहीं दूसरा युवक रंजीत ने सामने से आकर अलाव से जलती हुई लकड़ी निकाली और पीड़ित अमित के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया।

बताया गया कि इस दौरान घायल अमित ने हाफ पैंट पहन रखी थी। यही वजह रही कि घटना में वह बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी जांघ और पैर झुलस गया है। वारदात के बाद दोनों आरोपी युवक मौके से भाग निकले। अमित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद अमित ने बुधवार को पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था जिसके चलते यह घटना घटी है।

Related Articles

Leave a Comment