भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग के प्रांगण में 22 दिसंबर को ओलंपिक खेलों की ओर थीम पर आधारित वार्षिक क्रीडा उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित माथुर (सीनियर कमांडेंट सी.आई.एस.एफ) एवं विशिष्ट अतिथि विवेक वर्मा (प्रो. वाइस चेयरमैन डी.पी.एस. दुर्ग) एवं एच.एस. बत्रा (मेम्बर ऑफ मैनेजिंग कमेटी डी.पी.एस. दुर्ग) थे।
कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य यशपाल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुभव का वह शिखर प्रदान करने में सक्षम है जहां हम सभी संघर्षों का सामना कर दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं। हम अपनी विद्यालय में न सिर्फ शैक्षणिक योग्यता को महत्व देते है बल्कि विद्यार्थियों के सर्वागिंण विकास पर भी जोर देते है। खेल वास्तव में शैक्षणिक प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है जो बच्चों को विभिन्न कौशल प्राप्त करने में मदद करते हैं। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण कर क्रीडा उत्सव के आरंभ की घोषणा की गई। छात्र क्रीडा सचिव अर्शदीप सिंह एवं छात्रा क्रीडा सचिव एजंल कोठेकर ने ज्वलित मशाल लेकर प्रांगण का चक्कर लगाकर मशाल प्रज्वलित की और साथ ही गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़कर अपने उत्साह को प्रकट किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग में वार्षिक क्रीडोत्सव- 2022 संपन्न
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने प्राचार्य की अगुवाई में शाला के चारों सदनों के पदाधिकारियों तथा मार्च पास्ट की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इसके बाद इन विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। सभी सदनों के पदाधिकारियों को खेल भावना से प्रेरित होकर खेलने की मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई। कक्षा छठवीं से आठवीं के 260 छात्राओं के द्वारा ड्रिल प्रस्तुत किया गया। जो सफलता का चक्र थीम पर आधारित था । कार्यक्रम लगभग 300 छात्रों ने ओलंपिक के आदर्श वाक्य ‘तेज उच्चतर और बलवान विषय पर व्यायाम का प्रदर्शन किया तथा क्रीडा उत्सव को रोचक बनाने के लिए ट्रैक इवेंट में छह 100 मीटर दौड़ और चार 4×100 मीटर रिले व माता-पिता के लिए दौड़ तथा शिक्षकों ने भी खेल में भाग लेकर अपना उत्साह दिखाया ।
विजेताओं को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र
पुरस्कार वितरण में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल, ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कक्षा 6वीं से 8वीं में श्रेष्ठ एथलीट- छात्र आदर्शअग्रवाल,अरावली हाउस छात्रा रिया देशमुख विंध्य हाउस, कक्षा 8वीं से 9वीं में श्रेष्ठ एथलीट छात्र जवीन धनवानी शिवालिक हाउस, छात्रा अन्नया सिंह अरावली हाउस, कक्षा 10वीं से 11वीं में श्रेष्ठ एथलीट छात्र सिद्धार्थ लोहचब नीलगिरी हाउस, छात्रा दार्शनिका मिश्रा नीलगिरी हाउस, विद्यालय के चारों सदनों अरावली, नीलगिरी, शिवालिक एवं विंध्य के मध्य आयोजित विभिन्न गतिविधियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार अरावली सदन को तथा सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट के लिए विंध्य सदन को प्रदान किया गया ।
खेल से अनुशासन एवं चरित्र का निर्माण
मुख्य अतिथि अमित माथुर ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन एवं चरित्र का निर्माण करने के साथ ही प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त करते है तथा खेल समर्पण व सद्भावना का संदेश भी देते है। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन श्रीमती जोहरा हुसैन इंचार्ज एक्टिविटीज मिडिल और सीनियर विंग द्वारा किया गया। ड्रिल डिस्प्ले की एंकरिंग छात्र वेदांत जैन और छात्रा आरुषी जैन ने की। कार्यक्रम में श्री के.एस.बिष्ट (हेड मास्टर डी.पी.एस. दुर्ग), आर.सी. द्विवेदी (सीनियर मास्टर डी.पी.एस. दुर्ग), पालक गण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन गगन इंदर विरदी ने किया।