पलारी (बलौदाबाजार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने रायपुर जाकर सीएम हाउस में रविवार को सामाजिक पुस्तिका परिणय पुष्प भेंट की। ज्ञात हो कि उक्त पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों होना था लेकिन सीएम के प्रदेश के बाहर होने के कारण उनकी अनुमति के बाद उक्त पुस्तिका का विमोचन केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने कांदुल के राज अधिवेशन में किया जिसकी प्रति रविवार को सामाजिक पदाधिकारियों के साथ सीएम निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को भेंट की गई।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने परिणय पुष्प के प्रकाशन के लिए चोवाराम व समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि इसका लाभ समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों को उठाने में मदद मिलेगी। बघेल ने कहा कि मनवा कुर्मी समाज हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि इस किताब में समाज के करीब 3 हजार विवाह योग्य युवक युवतियोंं ने अपना बायोडाटा दिया है जिससे माता पिता को घर बैठे ही अपने बच्चो के लिए योग्य जीवन साथी चयन करने में मदद मिलेगी ।
3 हजार किताब प्रकाशित कर 10 राज्यों को भेजी- चोवाराम
केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने सीएम भूपेश बघेल को पुस्तिका भेंट करते हुए इस अवसर पर कहा कि उक्त किताब को प्रकाशित करने में पूरी सावधानी बरती गई है और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया गया है। करीब 3 हजार किताब प्रकाशित कराई गई है जिसे 10 राज्यों के राजप्रधानों और समाज प्रमुखों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। समाज के लोगों को किताब की और जरूरत होगी तो और भी किताब प्रकाशित कराई जाएगी। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मनवा कुर्मी समाज के महामंत्री रघुनंदनलाल वर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा, केपी नायक, केंद्रीय चुनाव प्रभारी खोडस कश्यप, युवा केंद्रीय संरक्षक चंद्रकांत वर्मा, अश्वनी कुमार, हेमंत टिकरिहा सहित समाज के पधाधिकारी मोजूद थे।